नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ और समर्थन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसक प्रदर्शनों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के बाद अब इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक अंकित शर्मा को भी जान से हाथ धोना पड़ा है। उपद्रवियों ने अंकित की हत्या कर उनका शव एक नाले में फेंक दिया।देश के लिए कुछ करने की जज्बा रखने वाले अंकित शर्मा साल 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। अंकित के पिता का नाम रविंदर शर्मा है जो आईबी में ही हेड कांस्टेबल हैं। रविंदर शर्मा ने बताया कि उनका बेटा बड़ा ही होनहार था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। अंकित के लिए होनहार लड़की की तलाश परिजन कर रहे थे।