woman-gave-birth-to-child-on-road-in-front-of-hospital-in-bahraich
बहराइच। जनता की सेवा करने के लिए सरकार की तरफ से तैनात किए गए सरकारी डॉक्टरों की संवेदनशीलता शायद अब बद से बद्दतर होती जा रही है। यही वजह है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर निर्दयी ही नहीं बेहद निरंकुश बनते जा रहे हैं। एक तरफ मरीज तड़प कर मरता रहता है पर इन डॉक्टरों को इसकी कोई परवाह नहीं होती। ताजा मामला जनपद बहराइच का है जहां इलाज के अभाव में प्रसूता महिला को अस्पताल परिसर के बाहर सड़क पर बच्चा पैदा हो गया। महिला को सड़क पर तड़पता देख दूसरे मरीजों के परिजनों ने चद्दर का पर्दा बनाकर सड़क पर ही महिला का डिलिवरी करवाई।