Shruti Haasan has shared a powerful note on social media. He has also shared a photo collage. Actually, the actress recently underwent plastic surgery for which people were trolling her on social media. Giving him a befitting reply, Shruti Haasan has written that I have undergone plastic surgery as I have chosen to remain so.
श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर एक पावरफुल नोट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने एक फोटो कोलाज भी साझा किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में प्लास्टिक सर्जरी कराई है जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे थे। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए श्रुति हासन ने लिखा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है क्योंकि मैंने ऐसे ही रहना चुना है।
#ShrutiHaasan #ShrutiHassanPlasticSurgery