शामली के थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद में पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच किलो डोडा पकड़कर युवक को जेल भेजा। भवन पुलिस ने मुख़बिर की सूचना पर जलालाबाद के मोहल्ला नियामत अली से साढ़े पांच किलो डोडा पोस्ट चेकिंग के दौरान बरामद किया।थाने लाने पर युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम नोशाद उर्फ बच्ची पुत्र शहज़ाद जलालाबाद बताया।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा।