जनपद शामली कें थानाभवन के गावं किशोरपुर में एक किशोरी से छेडछाड करने पर आरोपी युवक को परिजनों ने पकडकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया था। थानाभवन क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी पीडित पिता ने थाने में तहरीर दी कि पीडित की पुत्री गांव के मार्ग से गुजर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने किशोरी को पकड लिया तथा उसके साथ छेडछाड की। किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवकों को पकड लिया तथा धुनाई कर आरोपी को पुलिस को सोंप दिया था।पुलिस ने आरोपी युवक को शांति भंग में जेल भेज दिया है।