Kanhaiya Kumar, former student union president of Jawaharlal Nehru University (JNU), has reacted after getting approval to run a sedition case against him. He has thanked the Kejriwal government of Delhi for sanctioning a case of treason against him. Along with this, the case has been demanded to be heard in the fast track court.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपने खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी मिलने के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी देने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को शुक्रिया कहा है. साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की है.
#DelhiViolence #CAAProtest #KanhaiyaKumar