many-people-died-by-swine-flu-in-meerut-18-pac-jawans-admitted-to-hospital
मेरठ। स्वाइन फ्लू ने उत्तर प्रदेश के वेस्ट यूपी में अपनी दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू से मेरठ में शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 पीएसी जवानों समेत 21 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। बता दें कि स्वाइन फ्लू से मेरठ जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, लखनऊ से 3 सदस्य टीम आज मेरठ आ रही है जो यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी।