T20 WC 2020,IND vs SL Highlights :Shafali Verma,Radha Yadav Shines in Team's victory|वनइंडिया हिंदी

Views 293

Spinner Radha Yadav flummoxed the rival batting line-up with a career-best 4/23 before Shafali Verma's blistering 34-ball 47 powered India to a seven-wicket win over Sri Lanka in the ICC Women's T20 World Cup here on Saturday. Opting to bat, Sri Lanka were restricted to a modest 113 for nine in their final Group A match with left-arm spinner Radha (4/23) running through the rivals' batting line-up.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल कर अपने विजयी अभियान को कायम रखा. भारत ने लीग के अपने आखिरी मुकाबले में भारत को 114 रनों का लक्ष्य मिला था जो भारत ने 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और सात विकेट से जीत हासिल की. भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. वहीं श्रीलंका की टीम रेस से बाहर थी. भारत की ओर से एक बार फिर शेफाली वर्मा ने 47 रन की शानदार पारी खेली लेकिन अर्धशतक से चूक गईं. श्रीलंका को हराकर भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह पक्की कर ली है.

#TeamIndia #ShafaliVerma #RadhaYadav

Share This Video


Download

  
Report form