इटावा -ग्राम भतौरा में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,

Bulletin 2020-02-29

Views 8

इटावा -ग्राम भतौरा में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने टयूववैल की बोरिंग के गढ्ढे में गले में रस्सी डालकर संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। जसवंतनगर के गांव भटौरा निवासी 50 वर्षीय देवेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र तेज पाल सिंह दिवाकर जो बीती रात गांव के एक सामारोह मे गया था वह वहां से कव लौटा यह परिवारजनो को पता नही चला बताते है कि गांव के लोग जब सुबह सडक पर नहर की ओर जाने वाले रास्ते पर निकले तो सरमन शाक्य के खेत में टयूववेल की बोरिंग के गडडे में जहां लकडी रखी हुई थी उसमे रस्सी से फसा हुआ उसका शव लटका मिला गडडे के किनारे ही मृतक के जूते तथा देशी शराब के पउए, पानी के पाउच, तथा उसका अगौछा मिला तो इस खवर से गांव मे हडकंप मच गया गांव के लोग दौडे दोडे घटनास्थल पर पहुॅचे। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक सुदेश कुमार को घटनास्थल का जायजा लिया व शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की तहकीकात में जुटे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS