जसवंतनगर पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक

Bulletin 2020-02-29

Views 5

जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जौली की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को चर्चा के उपरांत बोर्ड सभासदों ने पेश बजट को सर्वसम्मति से पास किया। जसवंतनगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने लेखाधिकारी अवधेश तिवारी द्वारा तैयार बजट तखमीना (आय-व्यय) अवलोकनार्थ व स्वीकृति हेतु लिपिक विशेष गुप्ता ने आय-व्यय का ब्यौरा सुनाया। इसके अलावा बैठक में नगर के सदर बाजार में हो रही जाम समस्या से निबटने पर विशेष रूप से चर्चा हुई व सदस्यों में भारी नाराज़गी दिखी। बोर्ड बैठक में सभासद राजकुमार कल्लू गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए नगर बाज़ार की रोज-रोज की जाम समस्या निबटने में ठोस कार्यवाही करने की बात कही उन्होंने बाजार के मुख्य चौराहों पर सड़क मार्ग को वनवे कराए जाने को सड़क के मध्य लोहे के पोल गाढ़े जाने पर जोर दिया जिस पर अन्य सभासदों ने प्रस्ताव पर सहमति जताई ईओ ने जाम समस्या पर तुरंत कार्यवाही करने को आश्वस्त किया। सदस्य शहाबुद्दीन कुरेशी, मो. अहसास, बीना सिंह, विमला जैन, मो. जाबेद, प्रमोद गुप्ता, मुनेश ने अपने वार्डों की समस्याएं रखीं व नगर के वार्डों में नियमित सफाई न किये जाने की शिकायत की। बैठक में राज कुमार, शिव कुमारी पोरवाल, नईम मंसूरी ने नगर को आधुनिक, स्वस्थ व स्वच्छ रखने के लिए स्थिति पानी की टंकियों की सफाई और रंगाई कराई जाए और कस्बा में सौंदर्यीकरण व शुद्ध पर्यावरण हेतु लुधपुरा में पार्क बनाने, श्मशान स्थल पर टीन शेड व कुर्सियां रखने का विचार रखा जिसे सभी सभासदों ने स्वीकार करते हुए स्वीकृति व्यक्त की। इस बाबत अध्यक्ष जौली ने कहा कि पालिका क्षेत्र का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS