बाराबंकी में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में धांधली की जांच में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों का खेल सामने आया हैं। जिला प्रशासन द्वारा 11 ग्राम पंचायतों की करवाई गई जांच के बाद आई रिपोर्ट में खुली कलई के बाद हड़कम्प मच गया। पंचायतों में कराए गए शौचालय निर्माण में 9933 में से 7473 शौचालय ही बने शेष 2460 शौचालय सिर्फ कागज़ में ही दर्ज। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सीडीओ मेधा रूपम ने ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ चार्ज शीट जारी करने के आदेश दिये, ग्राम प्रधानों पर भी कार्यवाई की तलवार लटक रही।