शामली में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। ऐतिहात के तौर पर सीएचसी शामली पर दो बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सीएमओ ने वार्ड का निरीक्षण करते हुए यहां मौजूद व्यवस्थाओं की पड़ताल की। वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। शामली के बनत की भी एक महिला की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसी के चलते जिले में भी स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि जिले से संबंधित पेशेंट में स्वाइन फ्लू के मामले मेरठ में जांच के दौरान डिटेक्ट हुआ हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू के मद्देनजर विशेष इंतजामात सुनिश्चित कर लिए गए हैं। डाक्टरों को विशेष दिशा—निर्देश जारी किए गए हैं।