New Zealand pacer Trent Boult says Forcing a world class batsman like Virat Kohli make errors after piling pressure on him was extremely satisfying.Boult had figures of 3 for 12 as India were reduced to 90 for six in their second innings.
ट्रेंट बोल्ट से विराट कोहली के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वो दुनिया के बेहरतीन बल्लेबाजों में से एक हैं। हमारी टीम ने उनके खिलाफ ये रणनीति बनाई थी कि उन्हें दवाब में रखना है और उनकी गेंदों पर सीमा रेखा तक नहीं पहुंचने देना है। निश्चित तौर पर विराट टीम इंडिया के लिए अहम हैं और हमने उन्हें दवाब में रखने की पूरी कोशिश की और ये देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने गलतियां की।
#TrentBoult #ViratKohli #INDvsNZ