शामली -योगी बोले अब अपराधियों को चौराहों पर दौड़ा—दौड़ा के पीटेंगी यूपी की बेटियां

Bulletin 2020-03-01

Views 79

शामली -एनकाउंटर के जरिए अपराधियों की नींदे उड़ाने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब मनचलों को सार्वजनिक रूप से करारा सबक सिखाने की ठान ली है। शामली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यूपी की बेटियां अपराधियों को चौराहों पर दौड़ा—दौड़ा कर पिटवाती नजर आएंगी।   जनपद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के साथ अपराध कर भय पैदा करने वाले अपराधियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस में बालिकाओं की पर्याप्त भर्ती कर रही है। बालिकाएं शीघ्र ही अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेंगी। उन्होंने कहा कि अब यूपी की बेटियां चौराहों पर अपराधियों को दौड़ा—दौड़ा कर पिटवाती हुई नजर आएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पारदर्शी तरीके से पुलिस की 1.37 लाख भर्तियों को पूरा किया है। प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत जगह प्रदेश की बालिकाओं के लिए सुरक्षित की है। उन्होंने कहा कि जो लोग महिलाओं के साथ अपराध करके भय का माहौल पैदा करते थें, अब बालिकाएं ऐसे अपराधियों को दौड़ा—दौड़ा कर चौराहों पर पिटवाने का काम करेंगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल कर उन्हें नौकरी देने का कार्य कर रही है। सरकार द्वारा प्राईवेट क्षेत्र में भी युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, इससे बेरोजगारी की समस्या कम हो रही है। पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश में अब जाति और क्षेत्र के नाम पर युवाओं के साथ भेदभाव नही हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने वेस्ट यूपी के युवाओं के लिए सहारनपुर में विश्व विद्यालय दिया है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS