कैराना में पीएसी कैंप का शिलान्यास करने नहीं पहुंचे सीएम योगी

Bulletin 2020-03-01

Views 89

कैराना। जमीनों के बैनामा प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ फिलहाल पीएसी कैंप का शिलान्यास नहीं कर सके हैं। सीएम के शामली प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कैराना में भी आने की चर्चा थी। उनके शामली से ही वापस लौट जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कैराना क्षेत्र के ऊंचागांव में पीएसी कैंप और गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज के लिए भूमि प्रस्तावित है। इसके लिए दोनों गांवों के 87 किसानों की 31.7262 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा रही थी, जिनके कुल सात बैनामे होने हैं। किसानों के अभिलेखों पर हस्ताक्षर भी करा लिए गए हैं। एक मार्च को शामली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन में भी हलचल मची हुई थी। उम्मीद यह जताई जा रही थी कि सीएम कैराना में भी पीएसी कैंप का शिलान्यास कर सकते हैं। इसकी तैयारियां भी जोरों पर की जा रही थी। लेकिन, जमीनों के बैनामों की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है, जिस कारण रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना नहीं पहुंच पाए हैं। सीएम शामली से ही वापस लौट गए हैं, जिसके बाद यहां की गई सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई है। सीएम के शामली से लौट जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS