After the Christchurch Test match, Virat Kohli, while talking to the Bodcasters, said that we did not show good intent from the first match of this Test series. At the same time, the fast bowlers of the New Zealand team kept the batsmen of our team under pressure, which also benefited them. While completing his talk, he also mentioned Rohit Sharma, who was part of the Indian team in the 5 match T20 series.
क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली ने बॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि हमने इस टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच से अच्छा इंटेंट नहीं दिखाया। वहीं, न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाजों ने हमारी टीम के बल्लेबाजों को दबाव में रखा, जिसका फायदा भी उनको मिला।अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने रोहित शर्मा का भी जिक्र किया, जो 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
#INDvsNZ #ViratKohli #RohitSharma