Actress Priyanka Chopra Jonas enjoyed the day of Sunday with husband Nick Jonas. We are not talking about his pictures. Actually, Nick Jonas has shared some photos while riding on Instagram. Priyanka and Nick are seen riding in the forest.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने पति निक जोनस संग बीते संडे का दिन काफी एंजॉय किया. यह हम नहीं उनकी तस्वीरें बोल रही हैं. दरअसल, निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर घुड़सवारी करते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें प्रियंका और निक जंगल में घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं.
#PriyankaChopra #NickJonas