छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने पुतला बुझाने का प्रयास किया तो एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने पहले पुलिकर्मियों को धक्का मारकर गिरा दिया,फिर साथियों के साथ पिटाई कर दी। कार्यकर्ता प्रदेशभर में आयकर छापों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।