The violence in Delhi may have stopped but the political ruckus has intensified. The issue of Delhi violence has been hot during the budget session of Parliament which started again from Monday. The struggle started from Parliament to the road. Opposition parties demonstrated against the central government on Monday before the budget session of Parliament began. Members of Congress, TMC and Aam Aadmi Party protested outside the Parliament in front of the Gandhi statue and sought a response from Prime Minister Narendra Modi.
दिल्ली में भड़की हिंसा अभ भले ही थम गई हो लेकिन इसपर राजनीतिक बवाल और तेज हो गया है। सोमवार से एक बार फिर शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दौरान दिल्ली हिंसा का मुद्दा गरमा गया है। संसद से लेकर सड़क तक इसपर संग्राम शुरू हो गया। संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा।
#DelhiViolence #BudgetSession