चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस से 10 देशों में तीन हज़ार मौतें हो चुकी हैं. चीन के अलावा साउथ कोरिया, ईटली और ईरान जैसे देशों में भी यह तेज़ी से फैल रहा है। इस बीच दिल्ली और तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के दो मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं और भारत में कोरोना वायरस के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या पांच हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि अभी तक छह देश चाइना, सिंगापुर, थाइलैंड, हॉन्गकॉन्ग, जापान और साउथ कोरिया से आने जाने वाले यात्रियों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग हो रही थी लेकिन चुनौती बढ़ने पर अब वियतनाम, मलेशिया, नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और इटली के यात्रियों की भी स्क्रीनिंग हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने इन देशों की यात्रा से बचने की सलाह दी है.
More news@ www.gonewsindia.com