आगरा में आर.ओ वाटर प्लांट एसोसिएशन द्वारा शुद्ध पानी की गुणवत्ता को लेकर आर.ओ प्लांट संचालकों के साथ एक बैठक की गई. बैठक में सभी आर.ओ प्लांट संचालकों को एसोसिएशन की ओर से शपथ दिलाई गई. कि सभी आर.ओ संचालक डब्ल्यूएचओ के मानक के अनुसार ही अपने टीडीएस रखेंगे और साथ ही निर्णय लिया गया कि 5 रू 7 रु की जगह पानी की बोतल प्लांट से लेने पर 10 होगी।