शिवसेना CAA और NPR का समर्थन लेकिन NRC का विरोध कर रही है. उद्धव ठाकरे पीएम से मिलने के बाद कहते हैं कि NPR में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन फिर कहते हैं कि इसपर पहले विचार करना होगा. NCP के अजीत पवार CAA, NRC, NPR के पक्ष में बयान दे रहे हैं लेकिन अजीत के चाचा और NCP के सुप्रीमो शरद पवार CAA को गलत बता रहे हैं.