राजस्थान : 4 माह की मासूस के परिजनों को लठ दिखा धमकाता रहा डॉक्टर, बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत

Views 1

four-year-old-died-dut-to-doctor-negligence-in-chhabra-baran

बारां। राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा के राजकीय चिकित्सालय में सोमवार सुबह एक डॉक्टर की कथित लापरवाही व संवेदनहीनता ने मासूम बच्ची की जान ले ली। परिजन जब बच्ची को दिखाने के लिए गए तो आरोप है कि संबंधित डॉ. भूपेन्द्र मीणा लठ लेकर आ गया और परिजनों से अभद्रता कर भगा दिया। उपचार नहीं मिलने के मासूम की मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने भी चिकित्सालय में हंगामा कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS