झांसी के एरच थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की गांव के कुछ दबंगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का आरोप है कि विगत कई दिनों से उसकी पुत्री पर गांव के ही रहने वाले दंबग उसका शोषण करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने थाने में की, परन्तु थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया। जिससे निर्भय हुए आरोपियों ने पीड़िता को तमंचे की बट व ईंट पत्थरों से बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया।