CAA क़ानून के पास होने के बाद देश की राजनीति काफ़ी गर्मा गई है, देश के अलावा राज्यों में भी इस क़ानून के पास होने के बाद चुनावों में भी नए परिणाम देखे गए हैं। पिछले दिनों बिहार ने NRC को लागू करने से मना कर दिया इस मुद्दे पर जेडीयू के पूर्व महासचिव से चर्चा कर रही हैं द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी.
#PavanVarma #BiharPolitics #CAANPR