शामली क्षेत्र के थाना गढीपुख्ता.क्षेत्र के गांव भैसवाल से गत सप्ताह पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल ने थाने पहुंचकर कोर्ट मैरिज करने का दावा किया है। प्रेमी युगल ने खुद को परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये जाने की मांग की है। गत 27 फरवरी को पंकज पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी भैंसवाल ने गढीपुख्ता पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन शालू को गांव का ही रोहित पुत्र ब्रजपाल प्रेम प्रसंग के चलते लेकर फरार हो गया। परिजनों ने युवती की बरामदगी की मांग करते हुए युवक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। मंगलवार को प्रेमी युगल गढीपुख्ता थाने पहुंचा जहां उन्होने बताया है वह एक दूसरे से प्यार करते है और एक दूसरे के साथ रहना चाहते है, जिसके चलते उन्होने कोर्ट मैरिज कर लिया है। प्रेमी युगल ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये जाने की मांग की है।