इटावा -कांग्रेसियों ने किसानो की समस्याओं भरा ज्ञापन सौपा

Bulletin 2020-03-03

Views 3

इटावा -जसवंतनगर मॉडर्न तहसील में काग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित पार्टीजनों द्वारा प्रदेश के किसानो की समस्याओ को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन तहसीलदार रामानुज को सौपा। जिसमे किसानो की समस्याओ के समाधान की उम्मीद जताई। मांग पत्र में सरकारी छुटटा जानवरो से फसल को बचाने हेतु किसानो की रखवाली भत्ता की मांग व ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओ का निर्माण कराने लागत पर खाद्य, बीज डीजल, बिजली, कीटनाशक पर 50 प्रतिशत पर सवसिटी, सुनश्चित किये जाने, गेहू , धान एवं अन्य फसलो के मूल्य का भुगतान 15 दिन में सरकार द्वारा सुनिश्चित कराने किसानो को पूर्ण कर्जमांगी सुनिश्चित कराने, किसानो के हित के लिए किसान आयोग का गठन किये जाने किसानो सरकारो के तर्ज पर सभी फसलो मे बोनस की व्यवस्था की जाने, फसल बीमा का बजट बढाये जाने तथा प्रत्येक किसान की नुकसान हुई फसल पर मुआवजा दिये जाने , किसान के राजस्व अभिलेखो में त्रुटियो का तत्काल सुधार किये जाने, गेहू व धान की खरीद हाथो हाथो हो गेहू का न्यून्तम समर्थन मूल्य 3200 रूपये प्रति कुंटल व धान का न्यूनतन मूल्य 2500 रूपये घोषित किये जाये आदि की मांग की है इस दौरान ज्ञापन देने बालो मे ंकाग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, बाचस्पति द्विवेद्वी, गोपाल कुमार, काशिफ, आसफ बारसी, इरफान अली, मुबीन खां, रामनरेश यादव, प्रशांत तिवारी, संजय धाकरे, सरवर अली, आदि थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS