1 अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं। इन नॉर्म्स के लागू होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह पॉल्यूशन है। बताया जा रहा है कि bs6 नॉर्म्स के लागू होने पर इंजनों की एफिशिएंसी बढ़ जाएगी और पॉल्यूशन लेवल में भी कमी आएगी । bs6 इंजन वाली कारों के साथ ही कार चलाने वालों के बीच CNG कारों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आप पॉल्यूशन और खर्च को कम करने के लिए cng ऑप्शन तलाश रहे हैं तो कार में cng किट कंपनी से लगवाएं या ऑफ्टर मार्केट ।