IPL 2020: BCCI cuts IPL playoff prize money by half & opening ceremony scrapped. The Board of Control for Cricket in India BCCI seem to be affected by the economic slowdown as well as the Indian cricket board, which is not known for cutting costs, is planning to do so on multiple fronts. According to a report on Times of India, the board has stated that in a circular sent out to all the stakeholders of the IPL as well as the franchises that it will not host an opening ceremony of the IPL from this season.
बीसीसीआई को क्रिकेट जगत में सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है...वो अपने हर आयोजन को भव्य और बड़े स्तर पर आयोजित करता है...इसका सबसे बड़ा उदाहरण है दुनिया की सबसे कामयाब टी20 लीग आईपीएल..बीसीसीआई की इस लीग में बेशुमार पैसा खर्च होता है और खिलाड़ियों पर भी जमकर बरसता है...यही कारण है कि हर खिलाड़ी आईपीएल में खेलने की इच्छा रखता है...हालांकि लगता है कि पहली बार आईपीएल पर आर्थिक मंदी का असर हुआ है.. जिसके चलते इस साल लीग में आर्थिक तौर पर काफी कटौतियां की जा रही हैं....
#IPL2020 #IPLPlayoffPrizeMoney #BCCI