MS Dhoni will be making his comeback on the cricket pitch with the upcoming IPL 2020.The former India captain will be leading the CSK franchise in the thirteenth edition of the cash-rich league. Dhoni has revealed that CSK has helped him improve both as a cricketer and an individual.
एमएस धोनी जैसे ही चेन्नई पहुंचे फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं इसके बाद वो नेट अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचे जहां फैंस लगातार सीटियां और ताली बजाते रहे, धोनी ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि वो अपने फ्रैंचाइजी को इसका पूरा श्रेय देते हैं जिनकी मदद वो आज एक अच्छे मनुष्य और क्रिकेटर बन चुके हैं, धोनी ने कहा की ऑन और ऑफ फील्ड उनमें काफी बदलाव आया है।
#IPL2020 #MSDhoni #CSK