Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan held a meeting on Wednesday regarding the corona virus. Several decisions are being taken by the Government of India to deal with this virus, after which the Union Minister gave information. There have been many cases of people dying of corona in Iran so far, there are many Indians present at this time. In such a situation, India has decided that a screening center will be built in Iran, where Indians will be screened.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर बैठक की. भारत सरकार की ओर से इस वायरस से निपटने के लिए कई फैसले लिए जा रहे हैं, जिसके बाद में केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी. ईरान में अबतक कोरोना से मरने वालों के कई मामले सामने आए हैं, वहां पर इस वक्त कई भारतीय भी मौजूद हैं. ऐसे में भारत ने फैसला लिया है कि एक स्क्रीनिंग सेंटर ईरान में बनाया जाएगा, जहां पर भारतीयों की जांच की जाएगी.
#Coronavirus #Iran #oneindiahindi