The havoc wrought by coronavirus is now there for all to see. India, after staying relatively unscathed for a while, is now witnessing the dread setting in. After the new cases that emerged today, the total count of Indian patients has shot up to touch 28 — no longer a trivial tally. The fear is now palpable, and with good reason.
चीन के वुहान शहर से जन्मे कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की अफवाह व जानकारी कोरोना वायरस को लेकर पोस्ट शेयर की जा रही हैं। इसी तरह की पोस्ट में लोगों को सैनेटाइजर इस्तेमाल करने और मास्क लगाने समेत कई तरह की सलाह दी जा रही है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इन सभी बातों पर लोग ध्यान न दें।
#Coronavirus #Coronavirussafety #coronavirusindia