bundio-s-priya-wants-to-leave-prostitution-and-marry-with-lover-sanjay
बूंदी। यह कहानी है एक प्रेमी जोड़े की, जिसमें प्रेमिका वेश्यावृति के दलदल मे फंसी हुई थी। बेपनाह मोहब्बत करने युवक वाला मिला तो युवती ने 'धंधा' छोड़ घर बसाने की ठानी है, मगर अपने ही राह में रोड़ा बन गए हैं। ऐसे में युवक और युवती राजस्थान के बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं। दोनों ने शादी के समय सुरक्षा की मांग की है।