The first semi-final was abandoned without a ball being bowled as heavy rain made it impossible to hold the game in Sydney on Thursday. India made it through after entering the knockouts as the Group A toppers with four wins out of four games. England on the other hand, had a better net run-rate than India but the loss against South Africa in their opening game proved to be the decisive factor as they crashed out after having won three out of the four games in the group stage.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. इसी के साथ टीम इंडिया पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार थी. लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. इसी के साथ टीम इंडिया को अपने ग्रुप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने का फायदा मिला और उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल गया है.
#WomensT20WorldCup #TeamIndia #TeamEngland