After the corona virus was knocked out in India, the governments of the Center and the states are ready to fight it. On Thursday, Health Minister Dr. Harsh Vardhan gave a statement in the Rajya Sabha regarding the corona virus. He said that till March 4, 29 positive cases of corona virus have been reported in the country and all these have been kept under the supervision of doctors.
भारत में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद केंद्र और राज्यों की सरकारें इससे लड़ने को कमर कस चुकी हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने बताया कि 4 मार्च तक देश में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इन सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
#CoronaVirus #Parliament #Rajyasabha #Harshvardhan