मन्दसौर के कई जिलों में तेज और मूसलाधार बारिश शुरू हो चुकी है, जिसमें नीमच पिपलौदा मन्दसौर आदि क्षेत्रों में बीती रात को बारिश की बूंदाबांदी आ रही है। वहीं बीती रात से मन्दसौर नगर में भी बारिश शुरू हो चुकी है। जिसकी वीडियो में देखा जा सकता है कि कहीं ना कहीं बढ़ा माउठा गिरने की संभावना लग रही है, जिसमें अफीम की फसलों को नुकसान होने की भी संभावना है। वही कहीं जिलों में तो अफीम के डोडे पानी के कारण झुक चुके हैं। ऐसी भी खबर आ रही है नीमच ज़िले के मालनखेडा में हवा के साथ जोरदार बारिश अफीम की फसल का ज्यादा नुकसान हुआ हैं।