ताहिर हुसैन को BJP विधायक संगीत सोम ने बताया देशद्रोही, बोले- चौराहे पर मार देनी चाहिए गोली

Views 1.4K

bjp-mla-sangeet-som-says-aap-leader-tahir-hussain-a-terrorist

मेरठ। मुजफ्फरनगर दंगों में भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट पहुंचे सरधना विधानसभा से भाजपा विधायक संगीत सोम ने आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन और सीएए पर बड़ा बयान दिया है। संगीत सोम ने कहा, 'ताहिर हुसैन जैसे लोग देशद्रोही और आतंकवादी हैं ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए।' वहीं, संगीत सोम ने दिल्ली हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम गुरुवार को एसपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने संगीत सोम पर भड़काऊ बयान देने के मामले में आरोप तय किए है। आरोप है कि संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर में दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। मामला अप्रैल 2008 का है। बीजेपी नेता के खिलाफ शिव सेना नेता ने खटौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS