शामली में तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बरसात से जनपद के सैकड़ों किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। जिसके चलते किसानों ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री वेब पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए मदद की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि गुरुवार देर रात से ही जनपद शामली में तेज हवाओं के साथ भारी बरसात का दौर जारी है, वहीं किसानों की गेहूं की फसल पक कर तैयार होने को है, तेज हवाओं के साथ भारी बरसात हो जाने से किसानों की फसल जमीन पर गिर जाने से बर्बाद हो गई। किसानों ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री वेब पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए फसलों का मुआवजा की मांग करते हुए मदद की गुहार लगाई है।