Amidst the drop in temperature due to rain in most areas of North India. Indian Experts has said that climate change does not have any significant effect on the activity of the virus. Will happen. It is noteworthy that so far 30 cases of corona virus infection have been confirmed in other areas of the country including Delhi. Bhargava said that the drop in temperature has no relation with the speed of infection of corona virus. He ruled out the possibility of the virus getting infected faster due to the drop in temperature and said that no such thing has been revealed in the studies till now. He said that the virus does not spread through the air anyway. The risk of its infection is organism. There is a higher risk of infection due to exposure to patients or infected organisms.
दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट के बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौसम के बदले मिजाज का इस वायरस की सक्रियता पर कोई खास असर नहीं होगा. दिल्ली सहित देश के अन्य इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भार्गव ने बताया कि तापमान में गिरावट का कोरोना वायरस के संक्रमण की गति बढ़ने से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने तापमान में गिरावट से इस वायरस का संक्रमण तेजी से होने की आशंकाओं को नकारते हुए कहा कि अब तक के अध्ययनों में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि वैसे भी इस वायरस का प्रसार हवा के माध्यम से नहीं होता है. इसके संक्रमण का खतरा जीव जनित होता है. इसमें मरीजों अथवा संक्रमित जीवों के संपर्क में आने से इसके संक्रमण का खतरा अधिक होता है.
#CoronavirusIndiaTemperature #CoronavirusTemperatureFall #CoronavirusDelhiRain