दिल्ली हिंसा पर संसद में बहस को लेकर खींचतान जारी है। संसद में दिल्ली हिंसा पर बहस को लेकर कांग्रेस सांसदों अड़े हुए हैं। एक तरफ केन्द्र सरकार बहस को होली तक टालने की कोशिश में है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल इसपर सवाल उठा रहे हैं।
हालात बिगड़ने के चलते कांग्रेस पार्टी के सात सांसदों पर स्पीकर ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बचे हुए बजट सत्र से निलंबित कर दिया। सासंदों के निलंबन को लेकर लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है। जो ये जांच करेगी कि 2 से 5 मार्च तक ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से सांसदों को निलंबित किया गया। देखिये इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय झा।
More news@ www.gonewsindia.com