Virat Kohli seen wearing Mask in defense of Coronavirus at Singapore Airport. Corona virus infection is increasing rapidly all over the world. After many countries of the world, this virus is spreading in India too. In this case, Team India captain Virat Kohli also defends the corona virus infection I have been seen wearing a mask. A photo of Virat is becoming quite viral on social sites in which he is seen wearing a mask at Singapore Airport.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है....दुनिया के कई देशों के बाद भारत में भी ये वायरस पैर पसारता जा रहा है...ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव में मास्क पहने नजर आए है....विराट का एक फोटो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे सिंगापुर एयरपोर्ट पर मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं....फोटो में विराट चैक-इन के समय जांच अधिकारी के सामने मास्क पहनकर एयरपोर्ट के अंदर एंट्री कर रहे हैं...वैसे आपको बता दें कि भारत में अब तक कुल 29 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है...
#ViratKohli #Coronavirus #IPL2020