Rangotsav, the holy festival of Holi, is just about to arrive and its preparations are being made loudly. While the markets for Holi have been decorated, people have also started shopping for Holi. This time Holika Dahan will be held on 9 March and colors will be played on 10 March. We all know that Holika Dahan has special importance in Hinduism and before Holika Dahan, it is worshiped with complete law.
रंगोत्सव यानी होली का पावन पर्व अब बस आने ही वाला है और इसकी तैयारियां जोर-शोर से हो भी रही है। जहां होली के लिए बाजार सज चुके हैं तो वहीं लोगों ने होली की खरीदारी भी शुरू कर दी है। इस बार होलिका दहन 9 मार्च को होगा और रंग 10 मार्च को खेले जाएंगे। हम सब जानते ही हैं कि होलिका दहन का हिंदू धर्म में खास महत्व है और होलिका दहन के पहले पूरे विधि-विधान से इसकी पूजा की जाती है।
#Holidahansamagri #Hilikadahantime #Holikadahan2020