The Reserve Bank of India or RBI today placed in public domain a draft scheme of revival Yes Bank, the public lender which has been put under the control of the central bank. The RBI had invited suggestions and comments from members of public, including the banks' shareholders, depositors and creditors on the draft scheme. The draft scheme has also been sent to Yes Bank and SBI for their comments. RBI will receive suggestions up to Monday, March 9, and thereafter take a final view.
यस बैंक में पैसे निकालने की सीमा तय होने के बाद से खाताधारकों में बेचैनी है.शहरों में यस बैंक की ब्रांच के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लग गई. एटीएम के बाहर भी कुछ ऐसे ही हालात है.पैसा निकालने पहुंचे अधिकांश लोग बेचैन हैं....कोई अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए पैसा नहीं निकाल पाने से परेशान है तो कोई मकान खरीदने के लिए पैसा निकालना चाहता है.. वहीं ऐसे समय में आप घबराएं नहीं. देखें वीडियो