इटावा के बकेवर नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा है जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में हमने नगर पंचायत को ज्ञापन भी दिया है लेकिन हमारी आज दिन तक मोहल्ले व गली की साफ सफाई नहीं हुई। जिससे बीमारी फैलने का खतरा सता रहा है, जबकि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक सपना देखा था कि अपना भारत एक साफ साफ-सुथरा हो लेकिन धरातल पर तो इसका असर देखने को नहीं मिला है।