सुल्तानपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा के दिशा निर्देश पर कुड़वार पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापा मारा। इस तरह शराब व्यवसायियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। छापे के दौरान हजारों लीटर में बरामद शराब को तुरंत नष्ट कराया गया। इस दौरान सैकड़ों कुंटल मौजूद तिलहन को भी नष्ट कराया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की सक्रियता देखकर शराब व्यवसाई दूर भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस प्रशासन की सक्रियता से जिले की शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने कुड़वार पुलिस की इस कामयाबी पर प्रशंसा व्यक्त की है। साथ ही आगे भी अभियान को जारी रखने की बात कही है।