A forced eight-day break has affected India's preparations going into the Women's T20 World Cup final on Sunday but the team is ready to rise to occasion in front a record crowd at the MCG, said skipper Harmanpreet Kaur. An unbeaten run in the group stage propelled India into their maiden T20 World Cup summit clash after their last-four clash against England was washed out on Thursday.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ मार्च को महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा. ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये मैच खेला जाएगा. लगभग 90 हजार दर्शक इस बड़े टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला देखने आ रहे हैं. जबकि फाइनल मैच में कैटी पेरी भी जलवा बिखेरेंगी. महिला क्रिकेट के लिए बेहद ख़ास दिन है और महिला दिवस भी इसी दिन है. लिहाजा, क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनहरा दिन है. वहीं, भारत के लिए बड़ा और मुश्किल दिन हो सकता है. टी20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया पहली बार जगह बनाई है. साथ ही करोड़ों फैंस को इस टीम से बड़ी उम्मीदें है.
#TeamIndia #MegLanning #HarmanpreetKaur