The fear of Coronavirus has increased so much that people do not want to gather in one place. In such a situation, there is also speculation that the outbreak of this dangerous virus may increase in the festival of Holi. Today we will tell you some special tips that you can play in keeping with the Coronavirus, keeping Holi in mind.
कोरोनावायरस का खौफ इतना बढ़ गया है कि लोग एक जगह इकट्ठा ही नहीं होना चाहते हैं। ऐसे में अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि इस खतरनाक वायरस का प्रकोप होली के त्योहार में और बढ़ सकता है। आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर आप कोरोनावायरस से बचाव करते हुए होली खेल सकते हैं।
#Holi #Coronavirus #HoliSpecial