शामली सिटी कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास दो गाड़ियों की आपस मे साइड लगने को लेकर जमकर के मारपीट हुई। मारपीट की यह घटना बीच सड़क में हुई है। जिसमे दोनों पक्षों के बीच करीब 10 मिनट तक मारपीट होती रही। इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही। दिन दहाड़े मारपीट की घटना से रोड पर दोनों ओर जाम लग गया। शामली जनपद के सदर कोतवाली इलाके में दो गुटों में लाइव मारपीट हुई है। दोनो पक्षो के बीच जमकर लात घुसे चले। दोनो पक्षो के बीच हुई मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास का बताया जा है।