Politics is getting faster about Yes Bank Crisis. The BJP has surrounded the Congress over the 'deal' between Congress General Secretary Priyanka Gandhi and Yes Bank founder Rana Kapoor. The BJP has said that every financial crime in India is linked to the Gandhi family. After the arrest of Rana Kapoor, it has been revealed that the paintings of Priyanka Gandhi Vadra, the General Secretary of the Congress Party, were bought by Rana Kapoor for Rs 2 crore.
येस बैंक मामले को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है. बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और येस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के बीच 'सौदे' को लेकर कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी ने कहा है कि भारत में हर वित्तीय अपराध गांधी परिवार से जुड़ा होता है। बता दें कि राणा कपूर की गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पेंटिंग्स राणा कपूर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदी थीं।
#YesBank #RanaKapoor #BJP #Congress