Shafali Verma was caught in two minds whether to cut or steer a shortish ball from Megan Schutt which nipped back in and she ended up edging a catch to Healy on 2. The disappointment was totally reflected on Shafali's face as she had to drag herself out of the ground. When she reached the dugout, Shafali was spotted covering her faced with her shirt. Later on, visuals showed her that she was crying and was trying her hardest to put up a brave face.
टीम इंडिया को महिला विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 85 रनों से एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर पांचवीं बार विश्वकप जीत लिया. ये मुकाबला रोमांचक तो बिलकुल भी नहीं था. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम पर हावी रही. और इसका रिजल्ट भी सबके सामने है. टीम इंडिया मैच में कहीं भी नजर नहीं आ रही थी. न बल्लेबाज चला, न गेंदबाज और न ही कप्तानी अच्छी रही. महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा फुट-फूटकर रोने लगी. ये काफी भावुक पल था. लडकियां अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पा रही थी. खासकर 16 साल की शेफाली वर्मा, जिनपर फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी.
#ShefaliVerma #INDvsAUS #T20WC2020